Uttar Pradesh: कानपुर में तेज रफ्तार डंपर ने एसयूवी को टक्कर मारी, 100 मीटर घसीटा,तीन लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

कानपुर नगर के सजेती थाना क्षेत्र में एक तेज रफतार डंपर (ट्रक) ने एसयूवी में टक्कर मार दी और उसे 100 मीटर तक घसीटता रहा। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में दो युवकों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तेज रफ्तार डंपर ने एसयूवी को टक्कर मारी
तेज रफ्तार डंपर ने एसयूवी को टक्कर मारी


कानपुर: कानपुर नगर के सजेती थाना क्षेत्र में  एक तेज रफतार डंपर (ट्रक) ने एसयूवी में टक्कर मार दी और उसे 100 मीटर तक घसीटता रहा। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में दो युवकों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सजेती थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पवन कुमार ने बताया कि एमसीएल गैस कंपनी के मानव संसाधन विभाग में कार्यरत नरेन्द्र कुमार (28), अनिल कुमार (31) और उमेशचंद्र (59) सजेती स्थित एकलव्य इंटर कॉलेज में आयोजित एक समारोह में भाग लेने के लिए कन्नौज से एसयूवी से आ रहे थे। उन्होंने बताया कि सजेती में गुजैना मोड़ के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी एसयूवी को टक्कर मार दी और 100 मीटर तक घसीटता रहा।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मारी, तीन युवकों की मौत

एसएचओ ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने नरेन्द्र कुमार और अनिल कुमार को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल उमेशचंद्र को लाला लाजपत राय (एलआर) अस्पताल भेजा गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Uttar Pradesh: डंपर और टेंपो की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत, छह घायल

एसएचओ ने बताया कि डंपर जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार