Kolkata: स्पाइसजेट का विमान आपात स्थिति में कोलकाता उतरा
बैंकॉक जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान का इंजन ब्लेड टूटा पाया गया, जिसके बाद इसे आपात स्थिति में कोलकाता हवाई अड्डे पर उतारा गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोलकाता: बैंकॉक जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान का इंजन ब्लेड टूटा पाया गया, जिसके बाद इसे आपात स्थिति में कोलकाता हवाई अड्डे पर उतारा गया।
अधिकारियों ने बताया कि इस बोइंग 737 की उड़ान संख्या एसजी83 में 178 यात्री और चालक दल के छह सदस्य थे। इस विमान ने देर रात एक बजकर नौ मिनट पर बैंकॉक के लिए कोलकाता हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही मिनट बाद विमान चालक ने देखा कि बाएं इंजन का एक ब्लेड टूटा हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Emergency Landing: बेंगलुरु में निजी विमान की आपात लैंडिंग, नोज-लैडिंग गियर में खराबी, जानिये पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि विमान चालक ने हवाई यातायात नियंत्रण से तुरंत संपर्क किया और कोलकाता हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई। इस दौरान दमकल की गाड़ियों, एंबुलेंस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के आपात दलों को तैनात रखा गया।
हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि विमान देर रात एक बजकर 27 मिनट पर आपात स्थिति में उतरा और सभी यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें |
मौसम संबंधी रडार के काम ना करने के कारण ‘स्पाइसजेट’ का मालवाहक विमान कोलकाता लौटा
उन्होंने बताया कि देर रात दो बजे पूर्ण आपात स्थिति को हटाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि यात्री सुबह सात बजकर 10 मिनट पर एक अन्य विमान से बैंकॉक के लिए रवाना हुए।