स्पाइसजेट को मिला वित्त पोषण, जानिए कितनी मिली सहायता

डीएन ब्यूरो

विमानन कंपनी स्पाइसजेट इस महीने 900 करोड़ रुपये के अधिक कोष के साथ अपने बेड़े के उन्नयन तथा लागत में कटौती के उपायों पर ध्यान केंद्रित करेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विमानन कंपनी स्पाइसजेट
विमानन कंपनी स्पाइसजेट


नयी दिल्ली: विमानन कंपनी स्पाइसजेट इस महीने 900 करोड़ रुपये के अधिक कोष के साथ अपने बेड़े के उन्नयन तथा लागत में कटौती के उपायों पर ध्यान केंद्रित करेगी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एयरलाइन द्वारा वरिष्ठ कर्मचारियों को सोमवार को भेजे एक आंतरिक पत्र के अनुसार, अब उसके पास 900 करोड़ रुपये से अधिक की पर्याप्त राशि है। इसमें सरकार से आपात क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के तहत किस्त के रूप में प्राप्त 160 करोड़ रुपये भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: भाजपा ने दिल्ली के लिए विधानसभा प्रभारियों की घोषणा की

यह भी पढ़ें | Bomb Threat: स्पाइसजेट फ्लाइट को मिली बम की धमकी, जानिए पूरी खबर

कई परेशानियों से घिरी कंपनी को अब तक ईसीएलजीएस के तहत करीब 1,000 करोड़ रुपये मिले हैं।

मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि हाल ही में कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह द्वारा एयरलाइन में निवेश करने के बाद यह नई किस्त जारी की गई। सिंह ने 500 करोड़ रुपये के निवेश की पिछले साल घोषणा की थी जिसमें से अभी तक 200 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बदला मौसम, छाया रहा मध्यम कोहरा

यह भी पढ़ें | दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पद के लिए 334 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश: उपराज्यपाल कार्यालय

अधिकारी ने बताया कि कि एयरलाइन ने तीन महीने में कुल 1,100 करोड़ रुपये से अधिक का कोष जुटाया है।

पत्र के अनुसार, कंपनी बेड़े के उन्नयन, समय पर सेवाएं देने और परिचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए लागत में कटौती के उपाय लागू करने पर ध्यान देगी।










संबंधित समाचार