Sports: धोनी को मिला ICC का ये बड़ा अवॉर्ड, जानें क्यों मिला ये सम्मान
आईसीसी की तरफ से सोमवार को महेंद्र सिंह धोनी को एक बड़ा अवॉर्ड और सम्मान दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः आईसीसी का दशक का क्रिकेट भावना पुरस्कार यानी की ICC Spirit of Cricket Award of the Decade का अवॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मिला है। इससे पहले धोनी को एक दिन पहले ही आईसीसी की दशक की बेस्ट वनडे और टी-20 टीम का कप्तान भी बनाया गया था।
?? MS DHONI wins the ICC Spirit of Cricket Award of the Decade ??
The former India captain was chosen by fans unanimously for his gesture of calling back England batsman Ian Bell after a bizarre run out in the Nottingham Test in 2011.#ICCAwards | #SpiritOfCricket pic.twitter.com/3eCpyyBXwuयह भी पढ़ें | Team of the Decade: ICC ने चुनी इस दशक की बेस्ट टीमें, इस भारतीय दिग्गज खिलाड़ी को बनाया कप्तान
— ICC (@ICC) December 28, 2020
बता दें कि धोनी को बेस्ट स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड से इसलिए नवाजा गया है क्योंकि 2011 में हुए नॉटिंघम टेस्ट में रन आउट के बाद भी इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल को धोनी ने उन्हें दोबारा बल्लेबाजी का मौका दिया। धोनी के इस दरियादिली के बाद उस समय हर किसी ने उनकी जमकर तारीफ की थी।
The incredible Virat Kohli wins the Sir Garfield Sobers Award for ICC Male Cricketer of the Decade ?
? Most runs in the #ICCAwards period: 20,396
? Most hundreds: 66
? Most fifties: 94
?️ Highest average among players with 70+ innings: 56.97
? 2011 @cricketworldcup champion pic.twitter.com/lw0wTNlzGiयह भी पढ़ें | Sports Buzz: दक्षिण अफ्रिका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने बांधे धोनी के तारीफों के पुल, कही ये बात..
— ICC (@ICC) December 28, 2020
इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आईसीसी दशक का बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर (ICC Men’s Test Cricketer of the Decade) चुना गया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है।