Sports News: लगातार दूसरी हार के साथ सिंधू बाहर
गत चैंपियन भारत की पीवी सिंधू बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर बैडमिंटन फाइनल में गुरूवार को लगातार दूसरी हार झेलकर खिताबी होड़ से बाहर हो गयीं।
ग्वांग्झू: गत चैंपियन भारत की पीवी सिंधू बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर बैडमिंटन फाइनल में गुरूवार को लगातार दूसरी हार झेलकर खिताबी होड़ से बाहर हो गयीं।
यह भी पढ़ें: Sports News- रोहित भारत में बने ला लीगा के पहले ब्रांड एम्बेसेडर
यह भी पढ़ें |
Sports News: सैयद मोदी बैडमिंटन में नहीं दिखेंगी सिंधू
विश्व चैंपियन और इस टूर्नामेंट के पिछले संस्करण की विजेता सिंधू को गुरुवार को चीन की येन युफेई के हाथों ग्रुप ए के मुकाबले में 22-20, 16-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। साल के इस आखिरी टूर्नामेंट में अपने दूसरे मैच में सिंधू पहला गेम जीतने के बाद अगले दो गेम हार गयीं और उन्हें एक घंटे 12 मिनट में हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया ने तोड़ी खराब फील्डिंग करने की हदें, कोहली ने कह दी ये बड़ी बात
यह भी पढ़ें |
Sports Buzz: सिंधू बनीं बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमैन ऑफ़ द ईयर
सिंधू बुधवार को पहले मैच में जापान की अकाने यामागुची से हार गयी थीं। यामागुची के खिलाफ भी सिंधू ने पहला गेम जीतने के बाद मैच गंवाया था। इस बीच यामागुची ने इस ग्रुप के एक अन्य मुकाबले में चीन की ही बिंग जियाओ को एक घंटे 11 मिनट में 25-27 21-10 21-13 से हराया जिससे सिंधू की सारी उम्मीदें समाप्त हो गयीं। (वार्ता)