Budget 2023: बजट पर सपा हमलावर,बोले अखिलेश जनता को न पहले कुछ दिया तो अब क्या देगी सरकार
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि भाजपा का बजट महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाता है।संसद में आज पेश किये बजट प्रस्ताव को निराशाजनक बताते हुये कहा“ भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है पर जब जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का बजट महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाता है।
संसद में आज पेश किये बजट प्रस्ताव को निराशाजनक बताते हुये अखिलेश यादव ने कहा“ भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है पर जब जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
”उन्होने कहा कि भाजपाई बजट महंगाई व बेरोज़गारी को और बढ़ाता है। किसान, मज़दूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं निराशा बढ़ती है क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुँचाने के लिए बनता है।
सपा अध्यक्ष ने इटावा लायन सफारी का वीडियो शेयर करते हुये ट्वीट किया “ शायद इटावा लायन सफ़ारी का ये सच्चा परंतु भूखा शेर इसलिए ग़ुस्से में है क्योंकि भाजपा सरकार ने न तो उसके भोजन व रखरखाव के लिए सही बजट दिया और न ही जोड़तोड़ कर बनाये गये उसके ‘मेक इन इंडिया’ के लौह-प्रतीक को मान देते हुए पिछले 10 साल में कोई मैन्यूफ़ैक्चरिंग यूनिट यूपी में लगाई। (वार्ता)