नोएडा: प्ले स्कूल के वॉशरूम में मिला जासूसी कैमरा, निदेशक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

थाना फेस-3 क्षेत्र में स्थित एक प्ले स्कूल के निदेशक को स्कूल के वॉशरूम के बल्ब होल्डर में जासूसी कैमरा मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्ले स्कूल के वॉशरूम में जासूसी कैमरा मिला
प्ले स्कूल के वॉशरूम में जासूसी कैमरा मिला


नोएडा: थाना फेस-3 क्षेत्र में स्थित एक प्ले स्कूल के निदेशक को स्कूल के वॉशरूम के बल्ब होल्डर में जासूसी कैमरा मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

प्ले स्कूल की एक शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि जब वह 10 दिसंबर को स्कूल के वॉशरूम गई तो उसने बल्ब होल्डर में कुछ संदिग्ध चीज देखी और उसमें जासूसी कैमरा लगा हुआ पाया।

यह भी पढ़ें | कानपुर: शौचालय बनाने के लिए विकास भवन में हुई बैठक

जब उसने स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को इस बारे में बताया तो उन्होंने कथित तौर पर इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया और न ही उसे कोई जवाब दिया।

पहले भी मिल चुका है टॉयलेट में ‘स्पाई कैमरा’
आरोप है कि उन्होंने इस पर न तो कोई कार्रवाई की और न ही कोई जवाब दिया। पीड़िता का दावा है कि इससे पूर्व भी उन्हें स्कूल के टॉयलेट में एक ‘स्पाई कैमरा’ मिला था, जिसे उन्होंने निदेशक को दिया था। शिकायतकर्ता का दावा है कि उन्होंने जब सुरक्षा गार्ड से बात की तो उन्होंने बताया कि यह कैमरा उनसे डायरेक्टर ने ही लगवाया था।

यह भी पढ़ें | Bihar News: शिक्षक ने शिक्षा जगत को शर्मसार,जानिए पूरा मामला










संबंधित समाचार