Kamindu Mendis ने सेंचुरी लगाकर मचाई तबाही, महान बल्लेबाज की बराबरी की
श्रीलंका के कामिंदू मेंडिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: श्रीलंका के युवा बल्लेबाज कामिंदू मेंडिस (Kamindu Mendis) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शतक लगाया। इसके साथ ही 25 साल के इस युवा बल्लेबाज ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की। मेंडिस ने अपने शुरुआती टेस्ट करियर में 5वां शतक लगाकर महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) की बराबरी कर ली है।
दिनों-दिन बढ़ता कामिंदू का कद
यह भी पढ़ें |
टेस्ट क्रिकेट की बैटिंग सनसनी बनें Kamindu Mendis, रिकॉर्डस का लगाया अंबार
कामिंदू ने अपने करियर के 8वें टेस्ट की 13 पारियों में पांचवां शतक लगाया, जबकि डॉन ब्रैडमैन ने भी इतनी पारियों में 5 शतक जड़े थे। इतना ही नहीं, मेंडिस ने इस मैच के पहले दिन फिफ्टी लगाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था। कामिंडु मेंडिस दुनिया टेस्ट क्रिकेट के पहले ऐसे खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने डेब्यू के बाद लगातार 8 टेस्ट में पचास से ज्यादा रनों की पारी खेली।
मजबूत स्थिति में श्रीलंका
दिनेश चांडीमल (Dinesh Chandimal) और कामिंडु मेंडिस के शानदार शतकों की बदौलत श्रीलंका (Sri Lanka) अब मजबत स्थिति में पहुंच गया है। श्रीलंकाई टीम खबर लिखे जाने तक 500 का आंकडा पार चुकी है। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा दिमुथ करुणारत्ने (46), एंजिलो मैथ्यूज (88) और कप्तान धनंजय डि सिल्वा (44) ने भी महत्वपूर्ण पारी खेलकर न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ श्रीलंका की मैच पर पकड़ मजबूत करा दी है।
यह भी पढ़ें |
Prabath Jayasuriya ने गेंद से मचाया तहलका, फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कीवी
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/