Amarnath Yatra: खराब मौसम नेअमरनाथ यात्रा में फिर डाली खलल, इस मार्गों पर रोकी गई यात्रा
कश्मीर घाटी में बारिश के बाद मौसम खराब होने के कारण अमरनाथ यात्रा को बृहस्पतिवार को दोनों मार्ग पर रोक दिया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीनगर: कश्मीर घाटी में बारिश के बाद मौसम खराब होने के कारण अमरनाथ यात्रा को बृहस्पतिवार को दोनों मार्ग पर रोक दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यात्रा को पहलगाम और बालटाल मार्गों से सुबह अस्थायी रूप से रोक दिया गया और किसी भी तीर्थयात्री को पवित्र गुफा मंदिर की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।
यह भी पढ़ें |
Amarnath Yatra: बाबा बफार्नी के दर्शन को निकला 10 हजार श्रद्धालुओं का जत्था
अधिकारियों ने बताया कि मौसम में सुधार होने पर यात्रा बहाल की जाएगी।
इससे पहले, अमरनाथ गुफा के पास आठ जुलाई को बादल फटने पर हुई भीषण बारिश के कारण अचानक बाढ़ आने से यात्रा को रविवार को स्थगित कर दिया गया था और सोमवार को यात्रा फिर बहाल की गई। हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई थी। (भाषा)
यह भी पढ़ें |
Jammu & Kashmir: ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश से न्यूनतम तापमान शून्य से ऊपर पहुंचा