Srinagar : जामिया मस्जिद में 10 सप्ताह बाद अदा की गई जुमे की नमाज
श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में लगातार 10 सप्ताह की रोक के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने की इजाजत दी गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीनगर: श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में लगातार 10 सप्ताह की रोक के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने की इजाजत दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया, ''जुमे की नमाज अदा करने की इजाजत दी गई और बिना किसी रुकावट के लोगों ने नमाज अदा की।''
इस ऐतिहासिक मस्जिद के मौलवी मीरवाइज उमर फारूक को शहर के निगीन इलाके में स्थित उनके आवास से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई थी।
यह भी पढ़ें |
Srinagar: इजराइली कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते श्रीनगर की जामिया मस्जिद नहीं दी जुमे की नमाज की अनुमति
गाजा में इजराइली सेना की कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की आशंका के कारण 10 सप्ताह से जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने पर रोक लगी हुई थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मस्जिद की प्रबंधन इकाई अंजुमन औकाफ जामिया मस्जिद ने एक बयान में मीरवाइज को उनकी 'आधिकारिक धार्मिक जिम्मेदारियों' का निर्वहन करने से रोकने के प्रशासन के फैसले पर नाखुशी जाहिर की।
बयान के मुताबिक, ''मीरवाइज को उनकी 'आधिकारिक धार्मिक जिम्मेदारियों' का निर्वहन करने से रोका गया और इस तरह के प्रतिबंध पर प्रशासन ने कोई कारण नहीं दिया।''
यह भी पढ़ें |
श्रीनगर की जामा मस्जिद में ईद की नमाज की इजाजत नहीं, जानिये ये खास वजह
औकाफ ने कहा, ''मीरवाइज को लगातार 11वें शुक्रवार को हिरासत में रखना अंजुमन औकाफ के साथ-साथ उन लोगों के लिए भी एक गंभीर चिंता का विषय है जिनकी भावनाएं प्रशासन की ऐसी मनमानी कार्रवाई से आहत हो रही हैं।''