महराजगंज: पुलिस के साथ SSB ने लावारिस हालत मे पकड़ा नेपाल से निर्मित लाखो का घरेलू सामान, किया गया जब्त

डीएन संवाददाता

मुखबिर की सूचना पर कोल्हुई में पुलिस और एसएसबी ने नेपाल से निर्मित पेस्ट और पाउडर समेत घरेलू सामान बरामद किया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर



कोल्हुई (महराजगंज) कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गाव से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा बड़ी मात्रा मे पाउडर और पेस्ट समेत घरेलू सामानो को पुलिस और एसएसबी ने पकड़ा है। बरामद माल की कीमत 7 लाख के आस-पास बताई जा रही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बॉर्डर से सटे नदी के घाटों के रास्ते तस्करी सबाब पर चल रहीं है। कोल्हुई थाना क्षेत्र मे पड़ने वाले इंडो नेपाल बॉर्डर के नदी घाटों से लगातार तस्करी चल रहा है।

यह भी पढ़ें | इंडो नेपाल बाॅर्डर पर निचलौल पुलिस और SSB को मिला चकमा, सामान छोड़ तस्कर हुआ फरार

थाना क्षेत्र के आस–पास गांवों मे तस्करी का माल पहले गोदामों मे डंप किया जाता है फिर समय देख कैरियर द्वारा नेपाल पहुचा पहुचा दिया जाता है।

कोल्हुई पुलिस व SSB ने मुखबिर की सूचना पर बॉर्डर से सटे सोनपिपरी गांव से बड़ी मात्रा मे आज तस्करी का माल बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: 12 बोरी मटर लेकर नेपाल जा रहे तस्‍करों को SSB और पुलिस ने दबोचा

जिसमे से 5000 पीस नेपाल निर्मित पाउडर व 5328 पीस पेस्ट समेत और भी घरेलू सामान लावारिस हालत मे बरामद किया गया है। बरामद किया हुआ माल कस्टम को सुपुर्द करने की तैयारी चल रही।










संबंधित समाचार