Mahakumbh 2025: एसएसबी डीजी पहुंचे India-Nepal Border, सुरक्षा का जायजा लेकर कही ये बड़ी बातें
महाकुंभ मेले की तैयारियों के बीच सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के डीजी अमृत मोहन प्रसाद ने मंगलवार को भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर का दौरा किया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
सोनौली (महराजगंज): महाकुंभ मेले की तैयारियों के बीच सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के डीजी अमृत मोहन प्रसाद ने मंगलवार को भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर का दौरा किया। उन्होंने दोनों देशों के अधिकारियों के साथ सोनौली एसएसबी चेक पोस्ट पर समन्वक बैठक की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक में भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें दोनों देशों के सुरक्षा एजेंसियों के आपसी तालमेल से घुसपैठ मानव तस्करी व महाकुंभ की तैयारियों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: 15 किलोमीटर तक लगा ट्रक का जाम, ट्रक ड्राइवर परेशान, आवागमन में हो रही लोगों को परेशानी
डीजी ने नो मेंश लैंड के पूरब और पश्चिम आबादी क्षेत्र का पैदल दौरा कर खुली सीमा का बारीकी से निरीक्षण किया।
डीजी अमृत मोहन प्रसाद ने इस मौके पर ड्यूटी पर तैनात जवानों से सुरक्षा समस्या पर बातचीत की और पैदल मार्च के बाद सीमा पर लगे सीसीटीवी का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल का बॉर्डर पूरी तरह से खुला है, इस वजह से ये काफी सेंसटिव है।
यह भी पढ़ें |
लोकसभा चुनाव से पहले भारत–नेपाल बार्डर से एटीएस ने पाकिस्तानी युवक समेत तीन संदिग्धों को उठाया, बार्डर पर अलर्ट
उन्होंने कहा कि इसकी निगरानी सिविल ड्रेस में तैनात एसएसबी के महिला/पुरुष जवान की इंटरेक्शन टीम कर रही है। सोनौली समेत सभी बॉर्डर पर एसएसबी का खुफिया तंत्र मजबूती से काम कर रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान एसएसबी डीजी अमृत मोहन प्रसाद ने बताया कि नेपाल से इंडिया आने-जाने वाले लोगों पर इनकी पैनी नजर रहती है। उन्होंने कहा कि जवान सीमा पर आपराधिक गतिविधियों और मानव तस्करी की रोकथाम के लिए विषम परिस्थितियों में रहकर कार्य कर रहे हैं, जो सराहनीय है।