OLA: क्या सच में ओला ने अपने सर्विस सेंटर पर रखें हैं बाउंसर? स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा लगा रहे आरोप

डीएन ब्यूरो

कुणाल कामरा पेशे से एक स्टैंडअप कॉमेडियन है। ये कहे रहे है कि ओला ने अपने सर्विस सेंटर पर बाउंसर रखें हैं। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज का ये आर्टिकल।

कुणाल कामरा (प्रतीकात्मक छवि)
कुणाल कामरा (प्रतीकात्मक छवि)


नई दिल्ली: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने टू-व्हीलर कंपनी ओला (OLA) पर आरोप लगाये हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने आरजे कश्यप नाम के एक यूजर्स की पोस्ट को शेयर किया था। आरजे कश्यप ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि ओला ने अपने सर्विस सेंटर पर बाउंसर रखने शुरू कर दिये हैं। आरजे ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ओला ने अपने प्रत्येक सर्विस सेंटर पर 5 से 6 बाउंटर रखने शुरू कर दिये हैं। मैं अपने नजदीकी ओला सर्विस सेंटर गया। सेंटर पर मौजूद बाउंसर ग्राहकों के साथ बहस करते नजर आये। इनमें महिला ग्राहक भी शामिल थीं।

यह भी पढ़ें | Fatehpur: खेत में दिखा विशालकाय अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

बाउंसर के पास हथियार भी 
कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने पोस्ट को शेयर कर लिखा कि कृपया कोई पत्रकार इस फैक्ट की जांच करें। अगर यह सच है तो यह वाकई अनोखा है। बिक्री के लिए सेल्स टीम और बिक्री के बाद बाउंसर। कुणाल कामरा ने अनमोल चौधरी नाम के एक अन्य यूजर की पोस्ट को शेयर किया। अनोल चौधरी ने अपनी पोस्ट में दिखाया कि मुंबई के एक सर्विस सेंटर में ग्राहकों के सवाल का जवाब देने के लिए बाउंसर मौजूद हैं। पोस्ट में दावा किया गया है कि इन बाउंसर के पास हथियार भी हैं। 

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: नास्तिक किस्म के व्यक्ति ने मंदिर में लगाई आग, जानें क्या बोले पुलिस क्षेत्राधिकारी

ओला के शेयर में गिरावट नहीं
इस पोस्ट को शेयर कर कुणाल कामरा ने भाविश अग्रवाल को टैग कर लिखा कि 'भाविश, आपने ऐसा इनोवेटिव इंडियन प्रोडक्ट बेचा है कि आपको कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए बाउंसर रखने पड़े हैं। कुणाल कामरा की किसी भी पोस्ट पर भाविश का कोई जवाब नहीं आया है। ताजा विवाद के बाद ओला के शेयरों में कोई गिरावट नहीं आई।










संबंधित समाचार