संभल के मंदिर में स्थापित हनुमान की मूर्ति खंडित, एक गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

संभल के बनियाठेर इलाके में एक मंदिर में स्थापित हनुमान की मूर्ति बुधवार को कथित रूप से खंडित कर दी गयी। इस मामले में पुलिस ने एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मंदिर में स्थापित हनुमान की मूर्ति खंडित, एक गिरफ्तार
मंदिर में स्थापित हनुमान की मूर्ति खंडित, एक गिरफ्तार


संभल: संभल के बनियाठेर इलाके में एक मंदिर में स्थापित हनुमान की मूर्ति बुधवार को कथित रूप से खंडित कर दी गयी। इस मामले में पुलिस ने एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि आज सुबह बनियाठेर थाना क्षेत्र के देवर खेड़ा अशोक नगर में मंदिर में स्थापित हनुमान की मूर्ति तोड़े जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने विक्रम सिंह ठाकुर नामक व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें | यूपी के संभल में बुजुर्ग पुजारी की हत्या, मंदिर की कोठरी में मिला शव, क्षेत्र में हड़कंप

मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के दौरान ठाकुर ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वहीं, आरोपी विक्रम सिंह ने बताया कि उसका भगवान से 'झगड़ा' हो गया था जिससे नाराज होकर उसने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें | Noida : शरारती तत्वों ने मंदिर की मूर्तियों को किया खंडित, पुलिस ने जांच शुरू की










संबंधित समाचार