स्टीव हार्मिसन ने कहा बुमराह और शमी को गेंदबाजी करते हुए देखना पसंद

डीएन ब्यूरो

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को गेंदबाजी करते हुए देखना पसंद है और इनके अविश्वसनीय कौशल की बदौलत उन्हें लगता है कि भारत सभी परिस्थितियों में एक मजबूत ताकत बन गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन


विशाखापत्तनम: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को गेंदबाजी करते हुए देखना पसंद है और इनके अविश्वसनीय कौशल की बदौलत उन्हें लगता है कि भारत सभी परिस्थितियों में एक मजबूत ताकत बन गया है।

शमी टखने की चोट के कारण अब तक इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में नहीं खेल पाए हैं। वह सीम गेंदबाजी करने में माहिर हैं जबकि बुमराह ने शनिवार को रिवर्स स्विंग का शानदार नजारा पेश करके इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त किया।

यह भी पढ़ें: भारतीय पारी 255 रन पर सिमटी, इंग्लैंड को 399 रन का लक्ष्य

दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा है जिसमें बुमराह ने घरेलू सरजमीं पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जबकि जेम्स एंडरसन ने उम्र को मात देते हुए शानदार गेंदबाजी की।

यह भी पढ़ें | इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैनआया बड़ा बयान, बुमराह की शानदार गेंदबाजी का इंग्लैंड के पास नहीं था जवाब

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हार्मिसन ने रविवार को  कहा, ‘‘वे दोनों शानदार रहे हैं। यह उनके स्तर को दर्शाता है। यदि आपके पास बेहतरीन कौशल है तो आप टिके रहेंगे, यही एंडरसन और बुमराह के पास है। वे अविश्वसनीय गेंदबाज हैं।’’

यह भी पढ़ें: गिल का अर्धशतक, भारत को 273 रन की बढ़त

इंग्लैंड के लिए 63 टेस्ट में 226 विकेट चटकाने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘हैदराबाद में जब बुमराह को रूट और डकेट के विकेट मिले तो वह टेस्ट क्रिकेट के सबसे मनोरंजक घंटों में से एक था। इस टेस्ट में एंडरसन और बुमराह अविश्वसनीय हैं।’’

भारत में केवल एक टेस्ट खेलने वाले हार्मिसन कमेंटरी के लिए आए हैं। वह शमी और सिराज की गेंदबाजी के भी प्रशंसक हैं।

यह भी पढ़ें | पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान चैपल ने डब्ल्यूटीसी फाइनल को लेकर की ये भविष्यवाणी

हार्मिसन जब खेलते थे तब भारत के पास अब की तरह विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज नहीं थे और हार्मिसन भारत में तेज गेंदबाजी के तेजी से विकास से खुश हो सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘बुमराह, शमी और यहां तक कि सिराज का कौशल, मुझे उन्हें गेंदबाजी करते देखना पसंद है। उनके पास एक शानदार गेंदबाजी आक्रमण, शानदार स्पिन आक्रमण और सीम गेंदबाज हैं जो दुनिया में कहीं भी प्रभावी हो सकते हैं। यही कारण है कि वे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं।’’

पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के बारे में हार्मिसन को लगता है कि बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम के पास सफल होने का बहुत अच्छा मौका है।

इंग्लैंड ने भारत में पिछली टेस्ट श्रृंखला 2012 में जीती थी और भारत ने तब से स्वदेश में कोई श्रृंखला नहीं गंवाई है।










संबंधित समाचार