AUS vs WI: स्टीव स्मिथ को लेकर बड़ी खबर, ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान; जानिये किसे मिला चांस
स्टीव स्मिथ अब ओपनिंग करते नजर आएंगे। कल से ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होनी है। इसी सीरीज में स्मिथ ओपनर के रूप में खेलते दिखेंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।
नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अब ओपनिंग करते नजर आएंगे। कल यानी 17 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होनी है। इसी सीरीज में स्टीव स्मिथ ओपनर के रूप में खेलते दिखेंगे।
बीते दिनों दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट से संन्यास लिया था। जिसके बाद मैनेजमेंट ने स्मिथ को ओपनिंग का जिम्मा सौंपा है। वहीं, चौथे नंबर पर कैमरून ग्रीन खेलते दिखेंगे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि उन्होंने स्टीव स्मिथ को इतना उत्साहित पहले कभी नहीं देखा।
कल से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
यह भी पढ़ें |
Aus vs WI: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे वेस्टइंडीज ढेर, तीसरे मुकाबले में मिली शर्मनाक हार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला 17 जनवरी से एडिलेड में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 25 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।
यह भी पढ़ें |
AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पटका, इतने रनों से जीता पहला टी-20 मुकाबला
ये भी पढ़ें : Deepfake, डीपफेक के खिलाफ एक्शन में सरकार, कड़े IT नियम करेगी जारी
वेस्टइंडीज- क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), तेजनारायण चंद्रपॉल, कर्क मैकेंजी, एलिक एथनाज, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ और केमार रोच।