शेयर बाजार रामनवमी के मौके पर बंद
देश के प्रमुख शेयर बाजार मंगलवार को रामनवमी के मौके पर बंद हैं। शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए बुधवार, 5 अप्रैल को खुलेंगे। इससे पहले सोमवार को शेयर बाजारों में नियमित कारोबार हुआ था।
मुंबई: देश के प्रमुख शेयर बाजार मंगलवार को रामनवमी के मौके पर बंद हैं। शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए बुधवार, 5 अप्रैल को खुलेंगे। इससे पहले सोमवार को शेयर बाजारों में नियमित कारोबार हुआ था। सेंसेक्स सोमवार को 289.72 अंकों की शानदार उछाल के साथ 29,910.22 पर बंद हुआ था। इसने दिनभर के कारोबार में 29,926.94 के ऊपरी और 29,705.72 अंकों के निचले स्तर को छुआ था।
यह भी पढ़ें |
Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार सुबह 117.23 अंकों की बढ़त के साथ 29,737.73 पर खुला था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सोमवार को 64.10 अंकों या 0.70 फीसदी की मजबूती के साथ 9,237.85 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें |
शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मजबूती
सुबह यह 46.85 अंकों की बढ़त के साथ 9,220.60 पर खुला था। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,245.35 अंकों के ऊपरी और 9,192.40 अंकों के निचले स्तर को छुआ था। (आईएएनएस)