Stock Market: शेयर बाजार में कैसा रहा हफ्ते का दूसरा दिन? जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

वैश्विक बाजार के सकारात्मक रुझान से स्थानीय स्तर पर वित्तीय सेवाएं, हेल्थकेयर, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और टेक समेत 16 समूहों में हुई लिवाली से आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी तेजी बरकरार रही। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

शेयर बाजार में तेजी जारी
शेयर बाजार में तेजी जारी


मुंबई: वैश्विक बाजार के सकारात्मक रुझान से स्थानीय स्तर पर वित्तीय सेवाएं, हेल्थकेयर, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और टेक समेत 16 समूहों में हुई लिवाली से आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी तेजी बरकरार रही।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 126.41 अंक अर्थात 0.21 प्रतिशत की बढ़त लेकर 61294.20 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 35.10 अंक यानी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 18232.55 अंक पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें: केंद्रीय बैंकों के ब्याज दर बढ़ाने के संकेत से शेयर बाजार में हाहाकार, जानिये बाजार का हाल

यह भी पढ़ें | Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल

इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.22 प्रतिशत चढ़कर 25,514.21 अंक और स्मॉलकैप 0.18 प्रतिशत मजबूत होकर 29,222.69 अंक पर रहा।इस दौरान बीएसई में कुल 3665 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2032 में लिवाली जबकि 1491 में बिकवाली हुई वहीं 142 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इसी तरह एनएसई में 26 कंपनियां हरे जबकि 24 लाल निशान पर रहे।बीएसई में 16 समूहों में तेजी रही। इस दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.56, वित्तीय सेवाएं 0.64, हेल्थकेयर 0.67, आईटी 0.65, दूरसंचार 0.40, बैंकिंग 0.58, तेल एवं गैस 0.20, पावर 0.13, रियल्टी 0.18 और टेक 0.53 और सर्विसेज समूह के शेयरों में 1.08 प्रतिशत की बढ़त रही।इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 2.25, जर्मनी का डैक्स 1.43, हांगकांग का हैंगसेंग 1.84 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.88 प्रतिशत चढ़ गया वहीं जापान के निक्केई में टिकाव रहा।

यह भी पढ़ें: जानिये वैश्विक रुख पर शेयर बाजार पर कैसा रहेगा असर

यह भी पढ़ें | Business: जानिये शेयर बाजार आज कैसा कर रहा है काम

निफ्टी 34 अंक फिसलकर 18,163.20 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 18,149.80 अंक के निचले जबकि 18,251.95 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 18,197.45 अंक की तुलना में 0.19 प्रतिशत की बढ़त लेकर 18,232.55 अंक पर पहुंच गया।

इस दौरान सेंसेक्स की 17 कंपनियों में तेजी रही। मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में एक्सिस बैंक 2.25, टाइटन 1.87, टीसीएस 1.54, टेक महिंद्रा 1.44, सन फार्मा 1.21, इंडसइंड बैंक 1.15, विप्रो 0.99, नेसले इंडिया 0.77, बजाज फाइनेंस 0.75, एचडीएफसी बैंक 0.65, बजाज फिनसर्व 0.62, एचडीएफसी 0.52, भारती एयरटेल 0.49, कोटक बैंक 0.39, एचसीएल टेक 0.27, पावरग्रिड 0.23 और एसबीआई 0.02 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.13, रिलायंस 0.70, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.69, टाटा स्टील 0.67, एशियन पेंट 0.59, आईटीसी 0.53, एनटीपीसी 0.30, मारुति 0.23, अल्ट्रासिमको 0.22, टाटा मोटर्स 0.20, आईसीआईसीआई बैंक 0.13 और इंफोसिस के शेयरों में 0.11 प्रतिशत का नुकसान उठाया।(वार्ता)










संबंधित समाचार