वैश्विक स्तर के कमजोरी से शेयर बाजार में गिरावट, जानिये पूरा हाल

डीएन ब्यूरो

वैश्विक स्तर के कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर रियलटी, ऑटो सहित अधिकांश प्रमुख समूहों में हुयी बिकवाली से शेयर बाजार में आज गिरावट रही। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

शेयर बाजार में गिरावट
शेयर बाजार में गिरावट


मुंबई: वैश्विक स्तर के कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर रियलटी, ऑटो सहित अधिकांश प्रमुख समूहों में हुयी बिकवाली से शेयर बाजार में आज गिरावट रही।

इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी एक चौथाई फीसदी उतर गया।बीएसई का सेंसेक्स 151.60 अंक टूटकर 61033.55 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 45.80 अंक टूटकर 18157 अंक पर रहा।

यह भी पढ़ें | Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल

इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली देखी गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.52 प्रतिशत उतरकर 25689.06 अंक पर और स्मॉलकैप 0.33 प्रतिशत गिरकर 29197.14 अंक पर रहा।बीएसई में बढ़त में रहने वाले समूहों में टेक 1.47 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.22 प्रतिशत, बैंक 0.23 प्रतिशत शामिल रहा जबकि इनको छोड़कर सभी समूह गिरावट में रहा जिसमें रियलटी में सबसे अधिक 1.42 प्रतिशत शामिल है।बीएसई में कुल 3634 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1789 गिरावट में और 1730 बढ़त में रहा जबकि 115 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार हरे निशान में खुले जबकि यूरोप और एशिया के सभी प्रमुख सूचकांक लाल निशान में दिखे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.21 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.62 प्रतिशत, जापान 0.56 प्रतिशत, हांगकांग 1.20 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.53 प्रतिशत की गिरावट में रहा।(वार्ता)

यह भी पढ़ें | Stok Market: बाजार छह दिन से जारी तेजी इस तरह थमी










संबंधित समाचार