Stock Market: जानिये घरेलू शेयर बाजारों में कैसा रहा शुरूआती कारोबार, जानिये बाजार पर ताजा अपडेट
घरेलू शेयर बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 276 अंक से अधिक लाभ में खुला। विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली जारी रहने और अप्रैल में रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह के बीच यह तेजी आई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 276 अंक से अधिक लाभ में खुला। विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली जारी रहने और अप्रैल में रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह के बीच यह तेजी आई।
कारोबारियों के अनुसार एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख और सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से भी बाजार को अच्छा समर्थन मिला।
यह भी पढ़ें |
Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार 276.61 अंक की बढ़त के साथ 61,389.05 पर रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 89.65 अंक चढ़कर 18,154.65 अंक पर खुला।
यह भी पढ़ें |
शेयर बाजारो में शुरुआती कारोबार में दिखी तेजी, जानिये बाजार से जुड़े ये बड़े अपडेट
अप्रैल में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा। यह किसी महीने में अबतक का सर्वाधिक जीएसटी संग्रह है।