Stock Market Update: देश में बनेगी किसकी सरकार, असमंजस में दिख रहा शेयर बाजार
मंगलवार को चुनाव नतीजों के बीच शेयर बाजार में जिस तरह की गिरावट देखने को मिली थी। बुधवार को सीन थोड़ा बदला हुआ दिखाई दे रहा है, सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार उतार-चड़ाव जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: चुनाव नतीजों के बीच शेयर बाजार में जिस तरह की गिरावट देखने को मिली थी। बुधवार को सीन थोड़ा बदला हुआ दिखाई दे रहा है, सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार उतार-चड़ाव जारी है। वास्तव में देश में सरकार एनडीए की बनेगी या फिर इंडिया की, इस बात का असमंजस शेयर में लगातार बनता हुआ दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें |
Stock Market: शेयर मार्केट में BOOM, पहली बार सेंसेक्स पहुंचा 85000 पार
जब बाजार ओपन हुआ तो मात्र 5 मिनट में 600 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली। अगले ही पल बाजार की ये तेजी काफूर हो गई और दोनों ही इंडेक्स लाल निशान पर आ गए। मात्र 15 मिनट के कारोबारी सत्र में ऐसा दो बार देखने को मिला।
यह भी पढ़ें |
Share Market Budget Update: बजट के दिन हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 193 और निफ्टी 53 अंक चढ़े
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंगलवार को शेयर बाजार में करीब 6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। अब बुधवार को भी शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आंकड़ों के अनुसार शेयर बाजार करीब 1000 अंकों की तेजी के साथ 73,027.88 अंकों पर ओपन हुआ था। अगले कुछ ही मिनट में बाजार में गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स 71,893.21 अंकों के निचले स्तर पर आ गया। फिर से बाजार में रिकवरी देखने को मिली है।