2016 में ही हुई थी पहली सर्जिकल स्ट्राइक, राजनीतिक दलों का अपना अनुमान लेकिन तथ्य अलग: लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह
सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने पर कई तरह के कई दलों ने सवाल उठाए थे जिनके कई बार सेना और सरकार ने जवाब भी दिए लेकिन अब यह मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में है। कश्मीर में आतंकियों का सफाया करने के लिए सेना की तरफ से ऑपरेशन ऑलआउट चलाया गया था, जिसके तहत अभी तक 250 से आतंकियों को मारा जा चुका है। सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के खिलाफ एक्शन ले रही है और यही कारण है कि आतंकी बौखला रहे हैं।
नई दिल्ली: सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सेना ने अपने दावे पेश किए राजनीतिक दलों और नेताओं ने अपने, लेकिन आज नार्थ आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने मीडिया को बताया कि एक आरटीआई के जवाब में बताया गया था कि साल 2016 में ही पहली सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी।
साथ ही उन्होंने बताया कि इस वर्ष अभी तक आतंकी संगठनों के साथ जुड़ने वाले मुश्किल से 40 लोग हैं। जबकि पिछले साल घाटी में 270 युवाओं ने आतंक का हाथ थामा था। इस लिहाज से देखा जाए तो काफी गिरावट आई है।
GOC-in-Chief Northern Command, Lt Gen Ranbir Singh: Few days ago DGMO said in a reply to an RTI that the first surgical strike happened in Sep 16', I don't want to go into what political parties say, they'll be given an answer by government.What I told you is a statement of fact. pic.twitter.com/wDULfMwEfj
— ANI (@ANI) May 20, 2019
लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने सोमवार को मीडिया को बताया कि 2016 में ही पहली सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी। ऐसा एक आरटीआई के जवाब में बताया गया था। हालांकि इससे अधिक वह इस पर खुद कुछ नहीं कहेंगे यह सरकार तय करे कि उसे ऑपरेशन के बारे में कब बताना है। राजनीतिक दल अपनी सहुलियत के हिसाब से बयान देते रहते हैं जिस पर मेरी कोई टिप्पणी जायज नहीं होगी।
यह भी पढ़ें |
जम्मू कश्मीर में डबल एनकाउंटर, सेना ने मार गिराये 5 आतंकी
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले 147 तक गिरा, आईएमएफ से बनी पैकेज की बात
साथ ही उन्होंने बताया कि बालाकोट में आतंकियों के कैंप पर भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक बड़ी उपलब्धि दी, जिसमें हमारे विमान दुश्मन की सीमा के काफी अंदर तक गए और आतंकियों के कैंपों को ध्वस्त किया था।
यह भी पढ़ें: हाफिज सईद का साला अब्दुल रहमान मक्की गिरफ्तार, मुंबई हमले में है मास्टरमाइंड
यह भी पढ़ें |
कश्मीर मुठभेड़ में युवक की मौत
इसके अलावा कश्मीर में आतंकी घटनाओं पर उन्होंने कहा इस साल सेना ने अब तक 86 आतंकियों को ढेर किया है और हमारा ऑपरेशन अभी भी जारी है। वहीं करीब 20 लोगों को आतंक के चंगुल से बचाकर मुख्यधारा से वापस जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें: नाजुक मोड़ पर पहुंचा अमेरिका-ईरान तनाव, सऊदी अरब के दो तेल टैंकर उड़ाए
गौरतलब है कि कश्मीर में आतंकियों का सफाया करने के लिए सेना की तरफ से ऑपरेशन ऑलआउट चलाया गया था, जिसके तहत अभी तक 250 से आतंकियों को मारा जा चुका है। सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के खिलाफ एक्शन ले रही है और यही कारण है कि आतंकी बौखला रहे हैं।