मथुरा में आवारा कुत्तों का कहर, बच्चे की ली जान
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में आवारा कुत्तों ने घर के बाहर खेल रहे तीन साल के बच्चे को मार डाला। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िए क्या है पूरा मामला
मथुरा (उप्र): उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में आवारा कुत्तों का कहर बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला कोसीकलां शहर की ईदगाह कॉलोनी से सामने आ रहा है। जहां घर के बाहर खेल रहे तीन साल के बच्चे को मार डाला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बुधवार को घर के बाहर खेलते समय खूंखार आवारा कुत्तों के एक झुंड ने बच्चे को अकेला पाकर घेर लिया और कुछ ही पलों में उसे लहूलुहान कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Bihar News: एसपी ने चलाया हंटर, 53 पुलिस अफसरों पर FIR, जानिये पूरा मामला
बच्चे को मुंह में दबाकर भागा कुत्ता
मासूम को लेकर जाते हुए गली के अन्य बच्चों ने देख लिया। उन्होंने परिजनों को सूचना दी। बच्चे पर हुए हमले की खबर सुनकर स्वजन के पैरों तले जमीन खिसक गई। स्वजन सुनसान जगह की तरफ भागे। स्वजन ने मौके पर पहुंचकर जैसे-तैसे कुत्तों को भगाया, लेकिन तब तक कुत्तों ने मासूम को जगह-जगह से नोंचकर घायल कर दिया था।
यह भी पढ़ें |
Delhi Polls: भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, जानिये क्या-क्या वादे किये दिल्ली वासियों से
इसके बाद परिजन मासूम को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। परिजन घायल बच्चे को लेकर मथुरा जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया।