दिल्ली के निजी स्कूलों को सख्त हिदायत, जो किया ये काम तो खत्म हो सकती मान्यता, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को कहा कि उन निजी स्कूलों के खिलाफ मान्यता समाप्त करने समेत सख्त कार्रवाई की जाएगी जो अभिभावकों को उनसे या किसी खास विक्रेता से किताबें और वर्दी खरीदने के लिए विवश कर रहे हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

किताबें, वर्दी खरीदने के लिए विवश करने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द हो सकती है
किताबें, वर्दी खरीदने के लिए विवश करने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द हो सकती है


नयी दिल्ली: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को कहा कि उन निजी स्कूलों के खिलाफ मान्यता समाप्त करने समेत सख्त कार्रवाई की जाएगी जो अभिभावकों को उनसे या किसी खास विक्रेता से किताबें और वर्दी खरीदने के लिए विवश कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उनसे एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा निदेशालय को इस बारे में शिकायतें मिलती रही हैं और वह दिशानिर्देश जारी करेगा।

यह भी पढ़ें | पीएम मोदी के नक्शे कदम पर योगी आदित्यनाथ, यूपी में चलाया 'स्कूल चलो अभियान'

उन्होंने कहा, ‘‘कई निजी स्कूल अभिभावकों पर उनसे वर्दी तथा किताबें खरीदने का दबाव बना रहे हैं। शिक्षा निदेशालय को इस मुद्दे पर शिकायतें मिलती रही हैं। हम एक या दो दिन में इस मामले पर दिशा निर्देश जारी करेंगे।’’

शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘दोबारा ऐसे कृत्य में संलिप्त पाए जाने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनकी मान्यता भी रद्द की जा सकती है।’’

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बीआरसी केन्द्र तब पहुंची किताबें, जब परीक्षायें होने वाली है शुरू

 










संबंधित समाचार