महराजगंजः हैदराबाद केस को लेकर डीएम उज्ज्वल कुमार से मिले स्कूली बच्चे

डीएन ब्यूरो

हैदराबाद केस को लेकर अभी लोगों में गुस्सा जारी है। इसी सिलसिले में आज कुछ स्कूली बच्चों ने महाराजगंज के डीएम उज्ज्वल कुमार से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान डीएम उज्ज्वल कुमार ने बच्चों से उनकी पढ़ाई और करियर को लेकर भी बात की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



महराजगंजः हैदराबाद में प्रियंका रेड्डी का रेप और जला के मारे जाने के विरोध में आज स्कूली बच्चों ने जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार से मुलाकात की। उन्होंने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। इस मामले को लेकर राष्ट्रपति के नाम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए चारों आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः डीएम ने किया एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण, लापरवाही देख लगाई फटकार

यह भी पढ़ें: प्रियंका रेड्डी के साथ हुई दरिंदगी पर भड़के युवा 

यह भी पढ़ें | महराजगंज के नए डीएम उज्ज्वल कुमार ने संभाला कार्यभार, पहली तस्वीर डाइनामाइट न्यूज़ पर

वहीं तेलंगाना के गृहमंत्री के बयानों की घोर निंदा भी किया। इस मुलाकात के दौरान डीएम उज्ज्वल कुमार ने बच्चों को आगे बढ़ने के टिप्स देते हुए कहा कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा अपने कैरियर पर फोकस करें, और मेल फीमेल की सोच बदलनी होगी। डीएम ने स्कूली बच्चों को उम्मीद दिलाई की सभी लोग खूब पढ़ाई करे और कभी किसी को कोई जरुरत हुई तो वो हमेशा उनकी मदद करेंगे।










संबंधित समाचार