Raebareli: रायबरेली के कोचिंग सेंटर में छात्र की संदिग्ध मौत
जगतपुर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग सेंटर के अंदर छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि छात्र की मौत करंट लगने से हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: जनपद के एक कोंचिंग सेंटर (Coaching Centre) के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्र का शव (Dead Body) मिलने से हड़कंप मच गया। मौक़े पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम (post-mortem) के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह मामला रायबरेली (Raebareli) जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र (Jagatpur police station) के कस्बे का है। शनिवार देर शाम कोचिंग सेंटर में छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
करंट लगने से मौत का आशंका
जानकारी के मुताबिक जगतपुर कस्बे में छात्रों की कोचिंग संस्थान विगत 11 वर्षो से संचालित है। जहाँ लगभग कई बैचों में लगभग 200 बच्चे पढ़ते हैं। आशंका जताई जा रही है कि बीती देर शाम करंट की चपेट में आने से 17 वर्षीय छात्र निशांत वाजपेई पुत्र रामु बाजपेई निवासी भीखमपुर गांव जगतपुर की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद कोचिंग के टीचरों और छात्रों ने तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहाँ इसको मृत घोषित कर दिया।
इस मामले पर जब जगतपुर थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कस्बे में एक कोचिंग सेंटर पिछले 11 वर्षो से चल रहा है। जिस बिल्डिंग के किनारे से एलटी बिजली की लाइन गई हुई है।
छत पर बेहोश मिला छात्र
जानकारी के अनुसार छात्र बच्चों के साथ पढ़ रहा था। अचानक वह छत पर चला गया। जिसकी जानकारी किसी को नहीं लगी। तभी अचानक जब छत पर तेज आवाज आई तो सब लोग छत पर गये। देखा कि छात्र बेहोश पड़ा हुआ था। जिसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उसको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
एटीएम से छेड़छाड़ व कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
मामले में जुटी पुलिस
पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।