महराजगंज: घर से स्कूल निकला छात्र लापता, स्कूल प्रबंधन से लेकर पुलिस हलकान
घुघली के एक स्कूल में प्रैक्टिकल की परीक्षा देने गया 12वीं का छात्र पिछले 48 घंटों से लापता है। इसको लेकर क्षेत्र में सनसनी है। पढें डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट
घुघली (महराजगंज): मूल रूप से बाराबंकी के निवासी अवधेश वर्मा का 18 वर्षीय पुत्र पंकज वर्मा घुघली के ग्राम सभा पटखौली स्थित ननिहाल में अपने नाना अभिमन्यु सिंह के यहां रहकर डीएवी नारंग इंटर काॅलेज में कक्षा 12 में पढता है। बीते सोमवार की सुबह वह प्रैक्टिकल की परीक्षा देने अपने ननिहाल से निकला था किंतु आज तक घर नहीं लौटा। इसको लेकर परिजन स्कूल से लेकर थाने तक का चक्कर काट रहे हैं।
क्या कहते हैं स्कूल प्रबंधक
इस बावत डीएवी नारंग इंटर काॅलेज स्कूल प्रबंधक मारकण्डेय सिंह ने बताया कि पंकज 5 फरवरी को स्कूल नहीं आया था, हालांकि खोजबीन हम लोग भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
हॉस्टल से गायब हुए छात्र को पुलिस ने ढूंढ निकाला, परिजनों को सौंपा
सीसीटीवी हैं खराब
पुलिस की जांच सीसीटीवी फुटेज पर टिकी है किंतु स्कूल के सभी कैमरे खराब पडे हैं। छात्र पंकज के गायब होते ही स्कूल प्रबंधन के हांथ-पांव फूल गए और आनन-फानन में बुधवार को सीसीटीवी कैमरे की मरम्मत का कार्य जारी करा दिया गया है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि व्हाटसअप पर इसकी सूचना मिली थी। नाना अभिमन्यु सिंह ने मंगलवार को थाने पर तहरीर दी जिस पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच पडताल की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: घर से गायब बच्चे की गड्ढे में मिली लाश, हत्या की आशंका