Crime: 7 घंटे बाद भी किताब खरीदने निकला स्टूडेंट नहीं पहुंचा घर, जांच में जुटी पुलिस
यूपी में बच्चों के लापता होने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कानपुर , गोंडा और गोरखपुर के बाद अब लखनऊ में भी किताब खरीदने निकला एक बच्चा घर नहीं पहुंचा है। पढ़ें पूरी खबर..

लखनऊः इंदिरा नगर थानाक्षेत्र मे रहने वाला एक बच्चा मंगलवार सुबह 8 बजे किताब खरीदने के लिए घर से निकला। जब 7 घंटे बाद भी 16 वर्षीय बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें |
Manish Gupta Death Case: कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता के हत्या की इनसाइड स्टोरी, जानें कैसे पुलिस वालों ने की हत्या
सूचना मिलते ही पुलिस ने अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने इसके लिए 3 टीमें गठित कर अपनी जांच शुरू कर दी है। रेलवे की और प्रमुख बस अड्डों, स्थानों पर तलाश की जा रही है। जांच में जुटी पुलिस इस मामलें मे अभी कुछ कहने से बच रही है।
बता दें की इससे पहले कानपुर, गोंडा और गोरखपुर में भी ऐसा मामला देखने को मिला है।