नाच गाना और खेलकूद के बाद छलकी छात्रों की आंखें, जानिये महराजगंज के स्कूल में क्यों हुआ ऐसा

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के सिसवा कस्बे के एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्रों की आंखें छलक उठी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

रंगारंग कार्यक्रम
रंगारंग कार्यक्रम


सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा कस्बे में स्थित आरपीआईसी स्कूल परिसर में 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई कार्यक्रम का आयोजन 11वीं  कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ।

खेल प्रतियोगिता भी हुई 
कार्यक्रम के दौरान कई प्रकार की खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे सीनियर व जूनियर छात्रों ने हिस्सा लिया। स्कूल के 400 विद्यार्थियों ने इस बार बारहवीं की परीक्षा दी थी। 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः गणपति बप्पा के जयकारे से गूंजा सिसवा नगर, विर्सजन कर दी विदाई

इन्होनें दी विदाई 
11वीं  कक्षा के विद्यार्थी अनुष्का सोनी, सावरिया सोनी, ईशा विश्वकर्मा, अनुष्का पटेल, दीपशिखा पटेल, शिवम, देव, अनुपम चौरसिया, अंशुमान और अस्मित ने सहयोग किया। इस आयोजन मे बारहवीं के सभी विद्यार्थियों को उपहार भी दिया गया।

सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक लंबी श्रृंखला चली। इसके अलावा विद्यालय जीवन पर आधारित नाटक को भी प्रस्तुत किया गया। हास्य व्यंग्य से भरपूर कार्यक्रमों को भी प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ें | महाराजगंज: निचलौल ब्लॉक में एडीओ कोआपरेटिव सेवानिवृत, विदाई समारोह

कार्यक्रमों के प्रमुख आकर्षण में  रैंप वॉक भी रहा। जिसमें मिस्टर और मिस फेयरवेल का भी चुनाव किया गया।










संबंधित समाचार