Subroto Cup Football Tournament: एआईएफएफ ने युवा फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए सुब्रतो कप से समझौता, पढ़ें पूरी डिटेल
सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट से चुने हुए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की बालक और बालिकाओं की टीम 2023-24 सत्र के बाद से विभिन्न आयु ग्रुप की एआईएफएफ युवा लीग में खेलेंगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट से चुने हुए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की बालक और बालिकाओं की टीम 2023-24 सत्र के बाद से विभिन्न आयु ग्रुप की एआईएफएफ युवा लीग में खेलेंगी।
यह भी पढ़ें |
फुटबॉल खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा रहता इन बीमारियों का खतरा, पढ़ें ये खास रिपोर्ट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और टूर्नामेंट के आयोजक ‘सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसाइटी’ के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए जिसके अनुसार चुने हुए खिलाड़ियों को संबंधित आयु ग्रुप के राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लेने के लिये भी आमंत्रित किया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
जानिये आखिर कौन है वो जिसने फुटबॉल के प्रति सुनील छेत्री में भरा जुनून
खिलाड़ियों का चयन चार सदस्यीय चयन समिति द्वारा किया जायेगा।