महराजगंज: थाना दिवस पर भी फरियादियों को नहीं मिल रहा न्याय, अफसरों पर गंभीर आरोप
फरियादियों ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाये है और न्याय दिवस पर भी उनको इंसाफ न देने की बात सामने आई है। पढें डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट
नौतनवां (महराजगंज): थाना एवं तहसील दिवसों पर न्याय की उम्मीद लगाकर जाने वाले फरियादियों के को इंसाफ मिलता नहीं दिख रहा है। न्याय मिलना तो दूर न्याय देने वालों का गुस्सा ही फरियादियों पर टूट रहा है।
डाइनामाइट न्यूज की पडताल में एक ऐसा ही चौकाने वाला मामला सामने आया है।
अधिकारियों के दरवाजों पर दस्तक
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को वार्ड नंबर 15 सरोजनी नगर की निवासिनी दुरपाती देवी पत्नी रामभुवाल एवं कवलपाती पत्नी फौजदार ने बताया को उसने 9 जनवरी को जनसुनवाई संदर्भ संख्या 40018724000409 के माध्यम से अपनी जमीन पर दबंग के कब्जे की शिकायत कराई थी। यही नहीं तहसील में अधिकारियों के सामने ही इस फरियादी को दबंग द्वारा धमकी भी दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नौतनवां में प्रधानमंत्री आवास के लिए महीनों से तहसील के चक्कर काट रहे पात्र
दोनों महिलाओं की शिकायत के बावजूद भी जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। दोनों पाड़ित जमीन को कब्जामुक्त करने के लिए अब भी अधिकारियों के दरवाजों पर दस्तक दे रहीं हैं।
मंडलायुक्त के निर्देश
दुरपाती एवं कवलपाती ने बताया कि बैनाम गाटा संख्या 1167/0-198 हे0 14-11-94 पर सुमित्रा देवी पत्नी सीताराम गाटा संख्या 1168 मि0 द्वारा जबरदस्ती 9 कडी भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायत मंडलायुक्त गोरखपुर से की गई थी। जिस पर उन्होंने विधिक कार्रवाही एवं आख्या भी मंडलायुक्त द्वारा मांगी गई थी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नौतनवा में बवाल के बाद पुलिस के सामने रो पड़े गुड्डू खान, कहा..साहब मुझे मारिये..
दुरपाती एवं कवलपाती ने बताया कि जब बीते शनिवार को थाना दिवस में गए तो एसडीएम ने हमें भगा दिया। जबकि दो माह से जब दीवार नहीं उठाई गई थी तबसे प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। अब तो प्रशासन ने मेरी जमीन पर दबंग की दीवार भी उठवा दी है।
अब लगाई डीएम से गुहार
दुरपाती एवं कवलपाती ने नम आंखों से डाइनामाइट संवाददाता को बताया कि अब तो महराजगंज जिलाधिकारी से ही उनको न्याय की आशा है।