अचानक स्टेयरिंग पर कूदा गाड़ी में बैठा पालतू कुत्ता, अनियंत्रित वाहन गड्ढे में गिरा, तीन घायल

डीएन संवाददाता

महाराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में एक रोचक मामला सामने आया है। पालतू कुत्ता को लेकर चार पहिया वाहन से घूमने निकले लोगों के साथ हुए एक हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

वाहन गड्ढे में गिरा
वाहन गड्ढे में गिरा


निचलौल (महराजगंज): जनपद महराजगंज के निचलौल में एक बेहद ही रोचक मामला उभरकर सामने आया है।

जिसमें चार पहिया वाहन में ही पीछे बैठा एक पालतू कुत्ता स्टेयरिंग के ऊपर अचानक कूद गया। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में चला गया।

इस दुर्घटना में महिला ग्राम प्रधान समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल ग्रामीणों की सहायता से लाया गया।

यह भी पढ़ें | रिश्ते तार-तार, मात्र 50 रूपए के लिए भाई ने सगे भाई के गले पर धारदार हथियार से किया वार, हालत गंभीर, चिकित्सकों ने किया रेफर

जहां घायलों का उपचार चल रहा है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सोनौली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा श्यामकाट की महिला ग्राम प्रधान किस्मती देवी अपने बेटे आकाश के साथ अपने निजी वाहन से महराजगंज रिश्तेदारी में जा रही थी।

अभी वाहन निचलौल चौक मार्ग स्थित ग्राम बाली के समीप पहुंचा था कि इसी बीच वहां पिछली सीट पर बैठा उनका पालतू कुत्ता अचानक चालक आकाश के पास जाने के इरादे से स्टेयरिंग पर कूद गया। कुत्ते के अचानक कूदने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से सटे एक गड्ढे में गिर गया।

वाहन में बैठी ग्राम प्रधान किस्मती देवी चालक आकाश और रविंद्र घायल हो गए।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मौसम के मिजाज ने लोगों को हैरत में डाला; बिजली, बारिश और तेज हवाओं से पसरा सन्नाटा

घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने घायलों को निजी वाहन से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

इस संबंध में जब थाना प्रभारी निचलौल सत्य प्रकाश सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि घटना की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।










संबंधित समाचार