अचानक पुलिस अधीक्षक पहुंचे पुलिस लाइन, मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला
महराजगंज के पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया। बैडमिंटन हाल, रेडियो शाखा, परेड ग्राउंड का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक को निर्देश दिए। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

महराजगंजः रिर्जव पुलिस लाइन में शुक्रवार को अचानक पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना पहुंचे।
एसपी के पहुंचने पर पुलिस लाइन में हडकंप मच गया।
एसपी ने परेड ग्राउंड, डायल 112, डीसीआर, फील्ड यूनिट, मनोरंजन हाल, कैंटीन, शौचालय, जिम्नेजियम हाल, बैटमिंटन हाल, शहीद स्मारक, घरईया लाइन आदि का निरीक्षण किया।
इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक ने टाइप 2, टाइप 3 आवासों की सफाई व स्वच्छ पेयजल आदि को लेकर प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें |
पुलिस अधीक्षक अचानक पहुंचे बरगदवा थाने, जानें क्या दिए जरूरी निर्देश
मेस निरीक्षण में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने तथा समुचित सफाई रखने के निर्देश दिए।
इसके अलावा एसपी ने अभिलेखों व रजिस्टर के रखरखाव पर खिन्नता जाहिर करते हुए सफाई से रखने का निर्देश दिया।