काबुल: चुनाव आयोग कार्यालय के पास विस्फोट, 2 की मौत, 7 घायल
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में चुनाव आयोग के कार्यालय के पास एक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग जख्मी हो गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को अफगान निर्वाचन कार्यालय को निशाना बनाकर आत्मघाती हमले किये गये। इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Afghanistan: काबुल में मिलिट्री एयरपोर्ट के बाहर आत्मघाती हमला, विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की आशंका
हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है। यह धमाका स्थानीय समय के मुताबिक सुबह सवा आठ बजे काबुल के पीडी 9 क्षेत्र में हुआ। हमले में प्रांत के पुलिस प्रमुख जनरल अब्दल रजीक की मौत हो गई जबकि कई अन्य प्रांतीय अधिकारी और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
Afghanistan: काबुल की मस्जिद में भीषण विस्फोट से 7 लोगों की मौत, 17 घायल
तालिबान और आईएस दोनों ने अफगानिस्तान में संसदीय चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की धमकी दी है। बता दें कि अधिकांश प्रांतों में चुनाव 20 अक्टूबर को हुआ था। दक्षिणी कंधार प्रांत में चुनाव पिछले शनिवार को संपन्न हुआ।