Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पांच नक्सलियों ने किया सरेंडर, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेजी थाना क्षेत्र के कोलाईगुड़ा कैंप में पुलिस व सीआरपीएफ के अफसरों के सामने इलाके में सक्रिय पांच नक्सलियों ने कल आत्मसमर्पण कर दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण


सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेजी थाना क्षेत्र के कोलाईगुड़ा कैंप में पुलिस व सीआरपीएफ के अफसरों के सामने इलाके में सक्रिय पांच नक्सलियों ने कल आत्मसमर्पण कर दिया है।

यह भी पढ़ें: नक्सलियों का बढ़ा आतंक, मालगाड़ी रुकवाकर रेलवे गार्ड से छीना वॉकी-टॉकी, जानिये पूरा मामला

यह भी पढ़ें | Chhattisgarh: सुकमा में तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सरेंडर नक्सलियों में मिलिशिया डिप्टी कमांडर सोड़ी हुंगा, मिलिशिया सदस्य मड़कम सुक्का, सोड़ी दुरवा व सोड़ी रामा व जीआरडी सदस्य माड़वी लखमा शामिल हैं। बताया गया कि बड़ी संख्या में ग्रामीण नक्सलियों को सरेंडर कराने उन्हें कैंप लेकर पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: तीन दशक बाद नक्सलियों से मुक्त हुआ 'बूढ़ा पहाड़', शीर्ष पर तैनात किए गए सुरक्षा बल

यह भी पढ़ें | एक लाख रुपए के एक इनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण,जानिये पूरा मामला

सुरक्षाबलों ने ग्रामीणों को खेल व शिक्षण सामग्री व दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित की और उन्हें भोजन भी कराया।(वार्ता)










संबंधित समाचार