Road Accident in UP: यूपी में सड़क हादसे में बच्ची समेत तीन लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

सड़क सुरक्षा को लेकर कई तरह के अभियान चलाये जाने के बावजूद भी सड़क हादसों का ग्राफ गिरता नजर नहीं आ रहा है। यूपी में एक सड़क हादसे में एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

हादसे के बाद कार चालक हुआ फरार (फाइल फोटो)
हादसे के बाद कार चालक हुआ फरार (फाइल फोटो)


सुलतानपुर: सड़क सुरक्षा को लेकर कई तरह के अभियान चलाये जाने के बावजूद भी सड़क हादसों का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है। यूपी के सुल्तानपुर जनपद में एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। जबकि एक दो साल की बालिका बाल-बाल बच गई। यह हादसा एक तेज रफ्तार कार के कारण हुआ, जिसने बाइक को टक्कर मार दी और बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद दोषी कार चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है।

यह सड़क हादसा सुलतानपुर में बल्दीराय के पारा बाजार चौराहे के निकट हुआ। यहां तेज रफ्तार ब्रेजा कार की टक्कर से बाइक सवार एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार खाईं में जा गिरी। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बरेली में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक घायल

जानकारी के मुताबिक सड़क हादसे को अंजाम देने वाली तेज रफ्तार कार में चालक के अलावा कुछ और भी लोग बैठे थे, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कार सवारों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग बरात से लौट रहे थे। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित चालक की तलाश तेज कर दी है। 

बताया जाता है कि कुड़वार निवासी विनोद कुमार अपनी बुआ पुष्पा, बुआ की नतिनी आरती व अमृता के साथ अमेठी के चांदीपुर गांव में से एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गये थे। सोमवार तड़के विनोद सभी को बाइक पर बैठाकर घर की ओर आ रहे थे। पारा बाजार की कुछ दूरी पर चक्कारीभीट गांव के पास पहुंचे ही थे कि सुलतानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने उन्हें टक्कर मार दी। तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर खाईं में पलट गई। हादसे में विनोद व पुष्पा की मौत हो गई। जबकि छोटी बच्ची आरती घायल हो गई, आरती को इलाज के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। वहीं दो वर्षीय अमृता इस हादसे में बाल-बाल बच गई। 

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: एटा में सड़क हादसे में तीन बाइक सवार युवकों की मौत, परिवार में कोहराम










संबंधित समाचार