Sunil Gavaskar ने टीम इंडिया को दी खास सलाह, बताया कहां हुई गलती
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने वाली टीम इंडिया को पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने एक खास सलाह देते हुए रोहित-विराट की फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की अपनी ही सरजमीं पर 0-3 की करारी हार के बाद से ही रोहित शर्मा और विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने खराब दौर से गुजर रही भारतीय टीम को सपोर्ट किया है।
टीम इंडिया को दी ये सलाह
यह भी पढ़ें |
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के हाथों टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, WTC में लगा बड़ा झटका
सुनील गावस्कर ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत में कहा, 'उनका मानना है कि भारत को ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस मैच (Practice Match) खेलने चाहिए। टेस्ट मैचों के बीच में टीम को अभ्यास मुकाबले खेलने चाहिए। सीनियर खिलाड़ियों के लिए यह जरूरी नहीं है, लेकिन युवा खिलाड़ी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में इससे पहले कभी नहीं खेला है, उनके लिए जरूरी है। यशस्वी, सफराज और जुरेल के लिए अभ्यास मैच जरूरी हैं। युवा खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया की बाउंस पिचों पर खेलने का अनुभव कराना जरूरी है।'
रोहित-विराट का किया बचाव
यह भी पढ़ें |
T20 World Cup: गावस्कर ने कहा, शानदार क्षेत्ररक्षक हैं रोहित और कोहली, टी20 विश्व कप में खेलें
गावस्कर ने विराट-रोहित की खराब फॉर्म पर बचाव करते हुए करते हुए कहा, 'बेस्ट से बेस्ट प्लेयर्स भी खराब दौर से गुजरते हैं। इन पिचों पर तीनों ही मैचों में बैटिंग करना आसान नहीं था। कभी-कभार आपको किस्मत का साथ की जरुरत होती है। कभी-कभी कोई आपका कैच ड्रॉप कर दे या एलबीडब्ल्यू के करीबी अपील आपके पक्ष में चली जाए। ऐसी सभी चीजें हो सकती हैं। हालांकि, जब आप खराब दौर से गुजर रहे होते हैं तो सब कुछ आपके खिलाफ जाता है। कोई बेहतरीन कैच लपक लेता है या फिर आपके सामने कोई बहुत ही बढ़िया गेंद आ जाती है।”
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com