राजस्थान में परिवादी से छह लाख रूपये रिश्वत लेते अधीक्षण अभियंता रंगें हाथों गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को अलवर के सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ( क्वालिटी कंट्रोल) को परिवादी से छह लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । ब्यूरो के एक शीर्ष अधिकारी ने ने इसकी जानकारी दी।
जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को अलवर के सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ( क्वालिटी कंट्रोल) को परिवादी से छह लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । ब्यूरो के एक शीर्ष अधिकारी ने ने इसकी जानकारी दी।
ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने एक बयान में बताया कि आरोपी अधीक्षण अभियंता रामेश्वर सिंह जाटव परिवादी को उसकी फर्म द्वारा करवाये गये विभिन्न निर्माण कार्यो के बकाया बिलों के भुगतान के लिये सभी निर्माण कार्यो की गुणवत्ता संबंधी रिपोर्ट सही देने की एवज में 15 लाख रूपये की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा था।
यह भी पढ़ें |
जयपुर में सहकारी समितियां का उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद बुधवार को जाटव को परिवादी से छह लाख रूपये (2 लाख रूपये भारतीय मुद्रा एवं चार लाख रूपये की डमी करेंसी) की रिश्वत राशि लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी अधीक्षण अभियंता ने शिकायत से पूर्व परिवादी से दो लाख पचास हजार रूपये तथा शिकायत के सत्यापन के दौरान एक लाख पचास हजार रूपये रिश्वत के रूप के वसूल कर लिये थे।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।