दिव्यांगों को बनाएंगें आत्मनिर्भर: सीएम योगी आदित्यनाथ
आज गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ दिव्यांगों के एक कार्यक्रम में शामिल होने देवरिया पहुंचे।
गोरखपुर: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर आज दूसरे दिन देवरिया पहुंचे। देवरिया के सलेमपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ दिव्यांगों के एक कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्हें उपकरण बांटे।
दिव्यांगों के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने सरकार की अब तक की उपलब्धियों को भी गिनाया और जनता से किए वादे को दोहराया। पीएम मोदी को दिव्यांगों का हमदर्द बताते हुए योगी ने कहा कि यूपी सरकार भी दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर मुमकिन कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने दिव्यांगों की मासिक पेंशन 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये की है। वहीं उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को 120 दिनों के अंदर सुलझाने का वादा भी किया। साथ ही उन्होंने पूर्वी यूपी में बंद पड़ी चीनी मिलें जल्द ही दोबारा खुलवाने का आश्वासन भी दिया।
बता दें कि देवरिया से लौटने के बाद योगी बशारतपुर में एक कार्यक्रम में जाएंगे। शाम 4:30 से 5:30 तक जीडीए सभागार में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने के बाद शाम को 6 बजे सीएम लखनऊ लौट जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
मायावती: उत्तर प्रदेश में मोदी की हांडी नहीं चढ़ेगी