चारा घोटाला: सुप्रीम कोर्ट से लालू यादव को झटका, जमानत याचिका हुई खारिज

डीएन ब्यूरो

चारा घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लालू यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अब लालू यादव को लोकसभा चुनाव के दौरान जेल में ही रहना होगा। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

लालू यादव
लालू यादव


नई दिल्ली: चारा घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लालू यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अब लालू यादव को लोकसभा चुनाव के दौरान जेल में ही रहना होगा।  

 

लालू प्रसाद यादव ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कोर्ट से जमानत मांगी थी। लेकिन सीबीआई ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका का विरोध किया। जांच ब्यूरो का कहना है कि वह चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक गतिविधियों में शामिल लेकर जमानत का ‘‘गलत’’ इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें | चारा घोटाले पर SC का फैसला, हर केस का अलग होगा ट्रायल

झारखंड की अदालत से जमानत याचिका खारिज होने के बाद लालू यादव ने राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव इस समय चारा घोटाला मामले में रांची स्थित बिरसा मुण्डा केन्द्रीय जेल में सजा काट रहे हैं। 










संबंधित समाचार