चारा घोटाला: सुप्रीम कोर्ट से लालू यादव को झटका, जमानत याचिका हुई खारिज
चारा घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लालू यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अब लालू यादव को लोकसभा चुनाव के दौरान जेल में ही रहना होगा। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
नई दिल्ली: चारा घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लालू यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अब लालू यादव को लोकसभा चुनाव के दौरान जेल में ही रहना होगा।
Supreme Court dismisses RJD president Lalu Prasad Yadav's bail plea in three cases of the multi-crore fodder scam. pic.twitter.com/0BTgu7qj7F
यह भी पढ़ें | सुप्रीम कोर्ट ने 100 फीसदी वीवीपैट मिलान की मांग ठुकराई, चुनाव आयोग जाएंगे विपक्षी दल
— ANI (@ANI) April 10, 2019
लालू प्रसाद यादव ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कोर्ट से जमानत मांगी थी। लेकिन सीबीआई ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका का विरोध किया। जांच ब्यूरो का कहना है कि वह चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक गतिविधियों में शामिल लेकर जमानत का ‘‘गलत’’ इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
चारा घोटाले पर SC का फैसला, हर केस का अलग होगा ट्रायल
झारखंड की अदालत से जमानत याचिका खारिज होने के बाद लालू यादव ने राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव इस समय चारा घोटाला मामले में रांची स्थित बिरसा मुण्डा केन्द्रीय जेल में सजा काट रहे हैं।