सुप्रीम कोर्ट ने जाति व्यवस्था के दोबारा वर्गीकरण संबंधी जनहित याचिका को किया खारिज, जानिये क्या कहा
उच्चतम न्यायालय ने जाति व्यवस्था के पुन: वर्गीकरण के लिए केंद्र को निर्देश देने का अनुरोध करने वाली याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने जाति व्यवस्था के पुन: वर्गीकरण के लिए केंद्र को निर्देश देने का अनुरोध करने वाली याचिका मंगलवार को खारिज कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ ने एक वकील द्वारा दायर याचिका खारिज कर दी और याचिकाकर्ता पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया।
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट ने छुट्टी से अधिक समय तक रुकने वाले सेना ड्राइवर को राहत देने से इनकार कर दिया
पीठ ने कहा, ‘‘यह कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग है। इस तरह की जनहित याचिकाओं को रोकना होगा।’’
उच्चतम न्यायालय ने अपने आदेश में कहा, ‘‘जाति व्यवस्था के पुन: वर्गीकरण के लिए केंद्र को नीति बनाने का निर्देश देने के लिए संविधान के अनुच्छेद 32 का आह्वान किया गया है।’’
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट ने रैपिडो, उबर को जारी नोटिस पर अदालत के रोक लगाने के खिलाफ दिल्ली सरकार की याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब
न्यायालय ने कहा, ‘‘यह जनहित याचिका अदालत की प्रक्रिया का दुरुपयोग है। हम इसे खारिज करते हैं और उच्चतम न्यायालय बार संघ को 25,000 रुपये का भुगतान करने का निर्देश देते हैं। याचिकाकर्ता दो सप्ताह के भीतर भुगतान की रसीद पेश करें।’’
उच्चतम न्यायालय वकील सचिन गुप्ता की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिसमें जाति व्यवस्था के पुन: वर्गीकरण के लिए केंद्र को निर्देश देने का अनुरोध किया गया था।