Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट से डी के शिवकुमार को मिली बड़ी राहत, ईडी का मुकदमा रद्द
उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के खिलाफ 2018 के धनशोधन के एक मुकदमे की कार्यवाही को मंगलवार को रद्द कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के खिलाफ 2018 के धनशोधन के एक मुकदमे की कार्यवाही को मंगलवार को रद्द कर दी।
यह भी पढ़ें |
Cauvery Water Dispute: सीएम सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री ने की जलशक्ति मंत्री से की मुलाकात, जानिए क्या रहा नतीजा
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार न्यायमूर्ति सूर्य कांत और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की पीठ ने यह आदेश याचिकाकर्ता उप मुख्यमंत्री शिवकुमार और अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच जारी रखने के कर्नाटक उच्च न्यायालय के अगस्त 2019 के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर पारित किया।
यह भी पढ़ें |
Supreme Court: युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के लिए राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने इस मामले में कांग्रेस नेता को 2019 में गिरफ्तार किया था। इसके अगले महीने दिल्ली उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी थी। मालूम हो इसके बाद डीके शिवकुमार ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि यह गिरफ्तारी राजनीतिक प्रतिशोध है और उन्हें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है।