Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी का अब आगे क्या? किस जेल में रहेगा माफिया डॉन?
उत्तर प्रदेश और पंजाब सरकार की लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार आज सुप्रीम कोर्ट ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को यूपी भेजने का आदेश दे दिया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये किस जेल में शिफ्ट होगा बाहुबली
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और पंजाब सरकार की लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार आज सुप्रीम कोर्ट ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को यूपी भेजने का आदेश दे दिया है। देश की शीर्ष अदालत के आदेश पर पंजाब सरकार को दो हफ्तों के भीतर माफिया डॉन मुख्तार को यूपी भेजना होगा। यूपी पुलिस भी अब इस बाहुबली विधायक के लिये 'खास इंतजाम' करने में जुट जायेगी। उसके लिये उचित जेल का प्रबंध किया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
Mukhtar Ansari: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी, गंभीर स्थिति में इलाज के लिये भर्ती
सुप्रीम कोर्ट से यूपी वापस भेजे जाने का फैसला आने के बाद अब प्रयागराज की विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट यह तय करेगी कि उसे बांदा जेल में रखना या किसी और जेल में। प्रयागराज की विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट ने ही इससे पहले रोपड जेल में बंद बाहुबली को अदालत में पेश होने के लिये वारंट जारी किया था लेकिन तब पंजाब के जेल अधीक्षक ने मेडिकल ग्राउंड पर मुख्तार को यूपी नहीं भेजा।
कोर्ट के वारंट के आधार पर यूपी पुलिस की योजना गत 11 जनवरी को मुख्तार को पंजाब से यूपी के गाजीपुर लाना था। इसके लिये यूपी पुलिस ने रोपड़ जेल अधीक्षक को कोर्ट नोटिस भी रिसीव करवाया लेकिन जेल अधीक्षक ने कोर्ट में इस नोटिस का जबाव देने की बात कहकर मुख्तार को यूपी नहीं भेजा।
यह भी पढ़ें |
मुख्तार अंसारी रहेगा पंजाब या जाएगा यूपी? डॉन की किस्मत का फैसला आज, सुप्रीम कोर्ट थोड़ी देर में सुनाएगा आदेश
यूपी और पंजाब की लंबी खींचतान के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे इस मामले में आज अब आदेश दे दिया है। अब इतना तय है दो हफ्ते बाद मुख्तार यूपी की किसी जेल में बंद होंगे।
मुख्तार अंसारी लगातार 5 बार से विधायक रहे हैं। वह जेल के अंदर से चुनाव जीतता है। मुख्तार बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में मुख्य आरोपी है। मर्डर, किडनैपिंग और एक्सटॉर्शन जैसी दर्जनों संगीन वारदातों के आरोप में मुख्तार अंसारी के खिलाफ 40 से ज़्यादा मुकदमें दर्ज हैं।