सुप्रीम कोर्ट ने शारदा चिटफंड घोटाले में सीबीआई जांच की निगरानी से किया इंकार, ये है वजह

डीएन ब्यूरो

उच्चतम न्यायालय ने शारदा चिट फंड घोटाला मामले की न्यायालय की निगरानी में जांच कराने से संबंधित एक याचिका सोमवार को खारिज कर दी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इसके पीछे की वजह..

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने शारदा चिट फंड घोटाला मामले की न्यायालय की निगरानी में जांच कराने से संबंधित एक याचिका सोमवार को खारिज कर दी। बता दें कि इससे पहले न्यायालय ने घोटाले की जांच वर्ष 2013 में सीबीआई को हस्तांतरित कर दी थी।

यह भी पढ़ें | Supreme Court: युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के लिए राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत

मुख्य न्यायाधीश रंंजन गोगोई और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की दो सदस्यीय पीठ ने निवेशकों के एक समूह की ओर से दायर याचिका को खारिज करते हुए कहा, “ हमें इस याचिका में कोई औचित्य नहीं दिखाई देता है।

यह भी पढ़ें | Fake Encounters: सुप्रीम कोर्ट गुजरात में कथित फर्जी मुठभेड़ों की जांच की मांग वाली याचिकाओं पर जल्द करेगा सुनवाई, जानिये पूरा अपडेट

इसलिए हम शारदा चिट फंड घोटाला मामले की न्यायालय की निगरानी में जांच कराने संबंधी याचिका खारिज करते हैं। ”पीठ ने कहा, ‘‘हम चिटफंड घोटाले की जांच पर नजर रखने के लिए निगरानी समिति गठित करने के इच्छुक नहीं हैं।’’ (वार्ता)










संबंधित समाचार