Pegasus Snoopgate case: पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दिया नोटिस, 10 दिन में मांगा जवाब, जानिये हर अपडेट
पेगासस जासूसी मामले में देश की शीरष अदालत ने आज केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट दस बाद मामले की सुनवाई करेगा। डाइनामाइट न्यूज में जानिये इससे जुड़ा ताजा अपडेट
नई दिल्ली: पेगासस जासून मामले को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए देश की शीरष अदालत ने आज केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को 10 दिन के भीतर रिपोर्ट दर्ज करने और नोटिस का जबाव देने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 10 दिन बाद होगी।
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट में धारा 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटने के खिलाफ याचिका, जुलाई में होगी सुनवाई
पेगाससस जासूसी मामले निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई हैं। इन याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने 10 दिन के भीतर रिपोर्ट दर्ज करने को कहा है।
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट का आदेश- लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजूदरों से बसों-ट्रेनों का किराया न ले सरकार
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण ने कहा कि वो इस मामले में केंद्र का पक्ष भी जानेंगे। इसके बाद आगे वह विचार करेंगे। इससे पहले सोमवार को भी पेगासस जासूसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा था कि याचिकाओं में लगाए गए सभी आरोप निराधार और बेबुनियाद है। केंद्र ने कहा था कि विशेषज्ञों की एक कमेटी इस पूरे मामले की जांच करेगी।