केजरीवाल जेल में रहेंगे या आएंगे बाहर?, आज कोर्ट करेगा फैसला

डीएन ब्यूरो

शराब घोटाले मामले में आज केजरीवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

अऱविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अऱविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)


नई द‍िल्‍ली: शराब घोटाले में फंसे दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल को लेकर आज कोर्ट सुनवाई करेगा। केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ सर्वोच्‍च अदालत का दरवाजा खटखटाया था. आज अदालत इस मामले में अपना अहम फैसला सुना सकती हैा 

डाइनामाइनट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को ईडी ने ग‍िरफ्तार क‍िया था. इसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। जस्टि‍स संजीव खन्ना और जस्‍ट‍िस दीपांकर दत्ता की दो सदस्यीय पीठ ने लंबी सुनवाई के बाद 17 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि केजरीवाल जमानत के लिए निचली अदालत में जाने के हकदार होंगे, भले ही सर्वोच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया हो। 

सुप्रीम कोर्ट ने दी थी जमानत
अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने ही लोकसभा चुनाव के लिए एक जून को अंतर‍िम जमानत दी थी। इसके बाद उन्‍होंने कोर्ट के आदेश के अनुसार 2 जून को आत्‍मसमर्पण कर दिया था। बीते 21 जून को दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को निचली अदालत के जमानत आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी थी। इसके कुछ ही दिनों बाद 26 जून को सीबीआई ने केजरीवाल को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया थआ। सुप्रीम कोर्ट उन्‍हें जमानत दे भी देता है तो भी केजरीवाल का बाहर आना अभी आसान नहीं है, क्‍योंक‍ि सीबीआई के मामले में उन्‍हें जमानत लेनी होगी.










संबंधित समाचार