अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, कहा- कर सकते हैं विचार, केस में समय लगेगा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की हुई है। इस मामले में आज जितनी सुनवाई हुई वह केजरीवाल के लिए कई मायनों में राहत देने वाली रही। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की हुई है। इस मामले में आज सुनवाई हुई, जो केजरीवाल के लिए कई मायनों में राहत देने वाली रही।
सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने मामले में ईडी और केजरीवाल के वकील की दलीलें सुनने के बाद कहा कि वे चुनाव को देखते हुए केजरीवाल की अंतरिम जमानत देने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि इस पर मंगलवार को ही कोई फैसला होगा।
यह भी पढ़ें |
बड़ी खबर: केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से ली वापस
केजरीवाल की याचिका पर SC में सुनवाई
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 3, 2024
➡️चुनाव के मद्देनजर जमानत पर कर सकते हैं विचार
➡️केजरीवाल की याचिका पर SC की टिप्पणी
➡️7 मई को होगी अगली सुनवाई #ArvindKejriwal #SupremeCourt #Bail pic.twitter.com/hmOjOf5Wtz
इस पर जब ईडी ने कहा कि कोई भी फैसला सुनाए जाने से पहले उन्हें अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दिया जाना चाहिए तो कोर्ट ने कहा कि वह अभी इस पर कोई विचार नहीं कर रहे, क्योंकि इसमें समय लगेगा।
यह भी पढ़ें |
Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, AAP दफ्तर में जश्न का माहौल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जब केजरीवाल के वकील ने कोर्ट से मंगलवार की बजाय सोमवार को सुनवाई के लिए कहा तो कोर्ट ने कह दिया कि वह अभी किसी तरह के कमेंट नहीं करेंगे, मंगलवार को ही फैसला सुनाएंगे।