महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में महिलाओं को जगह न मिलने से सुप्रिया सुले नाखुश
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के मंगलवार को हुए विस्तार पर असंतोष जताते हुए कहा है कि यह खेदजनक है पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के मंगलवार को हुए विस्तार पर असंतोष जताते हुए कहा है कि यह खेदजनक है कि इसमें एक भी महिला को जगह नहीं मिली।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र में सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं पर सुप्रिया सुले ने जताई चिंता
यह भी पढ़ें: NCP विधायक भरत भालके ने इस दुनिया को कहा अलविदा, अस्पताल में थे भर्ती
सुश्री सुले ने ट्वीट किया कि एकनाथ शिंदे सरकार में महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व मिलने की उम्मीद थी, लेकिन एक भी महिला को मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कहते हैं कि देश की प्रगति के लिए महिला सशक्तिकरण जरूरी है लेकिन कुल 18 में से किसी महिला को मंत्री नहीं बनाया गया। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: कार्यक्रम के दौरान राकांपा सांसद सुप्रिया सुले की साड़ी में लगी आग