सुरेश प्रभु ने शिक्षा-उद्योग को जोड़ने पर दिया बल, कहा- GDP में होगा जोरदार इजाफा
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने शिक्षा और उद्याेग को जोड़ने पर बल देते हुए मंंगलवार को कहा कि इस गठजोड़ से सकल घरेलू उत्पाद(जीडीपी) में जोरदार इजाफा होना संभव है। प्रभु ने कहा कि GDP में सेवा क्षेत्र की दो तिहाई हिस्सेदारी है, जिसमें शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। डाइनामाइट न्यूज़ की खबर में पढ़ें और क्या बोले सुरेश प्रभु
नयी दिल्ली: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने शिक्षा और उद्याेग को जोड़ने पर बल देते हुए मंंगलवार को कहा कि इस गठजोड़ से सकल घरेलू उत्पाद(जीडीपी) में जोरदार इजाफा होना संभव है।
प्रभु ने यहां उच्च शिक्षा और उद्योग के संबंधों पर आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जीडीपी में सेवा क्षेत्र की हिस्सेदारी दो तिहाई है जिसमें शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। अगर उद्योग और शिक्षा का आपसी संबंध स्थापित कर दिया जाए तो जीडीपी में भारी वृद्धि दर्ज की जा सकती है।
यह भी पढ़ें |
बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को स्कूल के समय ये काम न करने के जारी किये निर्देश
Addressed the US-India Strategic Partnership Forum (USISPF) First India Leadership Summit. India shares a friendly and growing relationship with US in trade and people-to-people ties and we will work towards strengthening it. pic.twitter.com/GH6sF1RSO6
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) October 30, 2018
उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा को उद्योगों के अनुरुप बनाने की दिशा में काम कर रही है और इसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। सरकार जीडीपी में सेवा क्षेत्र का हिस्सा बढ़ाना चाहती है और इसके लिये उच्च शिक्षा पर ध्यान देना जरुरी है। इसके लिये विभिन्न उद्योग घरानों और विश्वविद्यालयों तथा शिक्षा संस्थानों के साथ बातचीत कर रही है।
यह भी पढ़ें |
यूपी सरकार युवाओं को बनायेगी अधिक क्षमतावान, जानिये इस नई प्रशिक्षण योजना के बारे में
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में रोजगार के अवसरों का सृजन करना प्रमुख चुनौती है और सेवा क्षेत्र इसके समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा में सकता है। (वार्ता)