Sushant Singh Rajput: भाजपा के विधायक हैं फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के भाई

डीएन ब्यूरो

मूल रुप से बिहार के रहने वाले सुशांत का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना में हुआ था। उनका पूरा परिवार आज भी पटना के राजीव नगर मुहल्ले में रहता है। सुशांत की स्कूलिंग भी पटना से हुई थी। पढ़ें पूरी खबर..

सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)
सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)


पटना: बहुत कम लोगों को पता है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू बिहार के सुपौल से बीजेपी के विधायक हैं। 
सुशांत 17 साल के लंबे अंतराल के बाद पिछले साल बिहार आए थे। सुशांत का गांव बिहार के पूर्णिया जिले में था जबकि उनका ननिहाल खगड़िया में था। सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू बिहार के सुपौल से बीजेपी के विधायक हैं।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की खुदकुशी 

सुशांत की अगली फिल्म 'चंदा मामा दूर के' रिलीज होने वाली थी, लेकिन शूटिंग बजट के अभाव में रोक दी गई थी।

यह भी पढ़ें | Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा, मीडिया ट्रायल पर लगाए ये आरोप

 बॉलीवुड इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है। कई सेलेब्स ने काम न मिलने के चलते खुदकुशी की है।

यह भी पढ़ें: तो क्या सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का ये है कारण?   

कुछ दिन पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सलियन ने भी मुंबई में 12वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली थी। जिसके बाद से वे दुखी थे।
इस उभरते सितारे ने धारावाहिक पवित्र रिश्ता से बॉलीवुड में एंट्री की तो पीछे मुड़कर नहीं देखा. वे एमएस धोनी के अलावा काय पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, केदारनाथ में दमदार अभिनय कर चुके थे और इनकी कई फिल्में आने वाली थी।

यह भी पढ़ें | बिहार में घरेलू विवाद को लेकर दंपती ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद










संबंधित समाचार